HDFC बैंक के ATM को उखाडकर ले जाने का प्रयास, कैमरे पर किया ब्लैक स्प्रे,शीशे तोडकर बाहन से खीचने का प्रयास

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले जाने का प्रयास किया। हालांकि वे सफल नहीं हो पाए। कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोलारस कस्बे के राई रोड के सामने एचडीएफसी बैंक के एटीएम पर शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीटी कैमरे पर सबसे पहले ब्लैक स्प्रे किया, जिससे उनकी यह हरकत कैमरे में रिकॉर्ड न हो सके। इसके बाद चोरों ने एटीएम के दरवाजे के शीशे तोड़कर एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर किसी वाहन से खींचने का प्रयास किया। पुलिस को एटीएम के वाहन के टायरों के निशान मिले हैं, हालांकि चोर एटीएम मशीन चुराकर नहीं ले जा सके। इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है, जिससे एटीएम में रखे चार से पांच लाख चोरी होने से बच गए।
रात एक से डेढ़ बजे के करीब पुलिस वाहन ने एटीएम के गश्ती के दौरान फोटो भी खींचे थे। उस वक्त तक एटीएम सही सलामत था, लेकिन डेढ़ बजे के बाद अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम को उखाड़कर ले जाने का असफल प्रयास किया गया। बता दें कि रात में पुलिस वाहन कुछ घंटों बाद पुनः गस्ती के दौरान बैंक से होकर गुजरा था। तब पुलिस को एटीएम में चोरी की खबर लग सकी थी। कोलारस पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
