swatantrashivpuri 7

DFO के चरित्र पर सीधा बार: शहर में लगाए पोस्टर,DFO लडकी बाज है,महिला रेंजर को रखैल बनाकर रखने का आरोप !

swatantrashivpuri 7

शिवपुरी। आज की सुबह शहर में डीएफओ सुधांशु यादव के लिए परेशान करने बाली रही। आज सुबह सुबह शहर के प्रमुख स्थानों पर किसी अज्ञात युवक ने रातों रात पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टरों में डीएफओ सुधांशु यादव को लेकर लिखा है कि वह जंगल का शत्रु है और वह जंगल माफिया और खनन माफिया है। डीएफओ को लेकर लिखा है कि वह वह मोटी रकम बसूलता है इस पर्चे में यह भी लिखा है कि डीएफओ के क महिला रेंजर से अवैध संबंध है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह शहर के छत्री क्षेत्र, वन विद्यालय, करबला के पास लगे मोदी वन बोर्ड के साथ दरवाजे पर और होटल ठाटबाट के बोर्ड के साथ कई स्थानों पर पर्चे चिपके मिले। इसके बाद इन पर्चों की चर्चा शहर में होने लगी। हालांकि यह पर्चे किसने और क्यों चिपकाए इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। हालांकि वन विभार के कुछ लोग पर्चे लगाने वाले को डीएफओ का सताया हुआ बता रहे हैं।

पढिए क्या लिख है पर्चो में
DFO सुधांशु यादव चोर एवं चरित्र हीन है, वह महिला रेंजर……… को रखैल बनाकर रखे हुए है को अपने घर में रखता है और लड़की बाजी करता है।
DFO सुधांशु यादव जंगल माफिया और खनन माफिया से मोटी रकम लेता है और उन्हें पूरा संरक्षण देता है। यह जंगल का शत्रु है।”

पहले भी लग चुका है आरोप
यहां बता दे कि डीएफओ पर पहले कोलारस रेंजर ने भी गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद रेंजर कृतिका शुक्ला का ट्रांसफर हो गया था। माना जा रहा है कि यह ​भी किसी माफिया की चाल है जिसने डीएफओं को परेशान करने के लिए इस तरह की बारदात को अंजाम दिया गया है।

डीएफओ ने एसपी से की शिकायत
इस मामले में डीएफओ सुधांशु यादव का कहना है कि मैंने एसपी से शिकायत की है। मुझे नहीं पता कि इस प्रकार की हरकत किसने की है। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को सौंपी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *