लाईसेंस बाजार का,गांव में संचालित कर रहा था खाद की दुकान, तहसीलदार ने दुकान की सील-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सुमेला गांव की है। जहां आज बदरवास तहसीलदार ने सुमेला गांव में संचालित अवैध खाद की दुकान पर कार्यवाही करते हुए इस दुकान को सील किया है। दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के लिए स्थान परिवर्तन कर खाद दुकान को संचालित किए हुए था। बता दें जिले में एक बार फिर खाद की जरूरत को पूरा करने के लिए किसान खाद विक्रय केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं। जहां उन्हें लंबी लम्बी लाइनों में लगकर खाद लेने को मजबूर होना पढ़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक बदरवास के रहने वाले राम पाल कुशवाह ने खाद विक्रय का लाइसेंस बदरवास नगर में ले रखा था। लेकिन रामपाल कुशवाह ने खाद की दुकान बदरवास नगर में न संचालित करते हुए सुमेला गांव में संचालित कर रखी थी। बताया गया है कि इसकी जानकारी बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव तक पहुंची थी। इसके बाद तहसीलदार ने पहले बदरवास कस्बे में संचालित खाद की दुकान के स्थान की पड़ताल की, जहां उन्हें मौके पर दुकान नहीं मिली। इसके बाद तहसीलदार ने सुमेला गांव में जाकर खाद की दुकान को सील कर दिया।
बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि बदरवास नगर से स्थान परिवर्तन कर खाद की दुकान सुमेला गांव में संचालित की जा रही थी। दुकान में यूरिया खाद की 600 बोरी भरी हुई थी। जिनके स्टॉक संबंधी दस्तावेज दुकानदार नहीं देखा पाया था। इसके चलते दुकान को सील किया गया है।