पिकअप से मथुरा से उज्जैन जा रहे थे: ड्रायवर को नींद का झौका आया,वाहन पलटा,11 घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां आज सुबह श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। रविवार सुबह ये लोग पिकअप में सवार होकर मथुरा से उज्जैन सत्संग और भंडारे में शामिल होने जा रहे थे।
बताया गया है कि लोडिंग वाहन में 30 लोग सवार थे। जिनमें महिला बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए है। सभी घायलों को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिनमें से 6 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया हैं। जिनमें से तीन घायलों की हालत गंभीर बताया गई हैं।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के कोसी के रहने वाला एक परिवार जय गुरुदेव संत के वार्षिक भंडारे और सत्संग में शामिल निकला थे। इसी दौरान NH-46 खालसा होटल के सामने सुबह 8 बजे हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की को झपकी लगने से हादसा हुआ है।