swatantra shivpuri 76

बस को किनारे पर खडीकर छत पर सो रहे थे ड्रायवर और हैल्पर, ट्रक ने टक्कर मारी तो नीचे गिरे

swatantra shivpuri 76

शिवपुरी। खबर​ जिले के सुभाषपुरा थाना के पास फोरलेन हाईवे पर रविवार की रात 3 बजे सड़क किनारे खड़ी बस में पीछे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की छत पर सो रहे ड्राइवर-हैल्पर उछलकर सड़क पर जा गिरे। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली का चुनाव कराकर ग्वालियर से दो बसों में सवार होकर होमगार्ड फोर्स वापस लौट था। इसी दौरान रात साढ़े 12 बजे एक बस क्रमांक MP331175 सुभाषपुरा थाने के पास खराब हो गई थी। इसके बाद रात में ही दूसरी बस से फोर्स को शिवपुरी की ओर निकाल दिया था।

फोर्स की रवानगी के बाद बस का ड्राइवर सेवाराम जाटव और हैल्पर सोनू परिहार बस की छत पर सोए गए थे। तभी रात तीन बजे के लगभग ग्वालियर की ओर से आ रहे एक ट्रक क्रमांक NL01AC4410 ने सड़क किनारे कड़ी बस में टक्कर मार दी थी।

बस से ट्रक टकराने के साथ बस की छत पर सोए हुए सेवाराम जाटव और हैल्पर सोनू परिहार उछलकर नीचे सड़क पर गिर गए। जिससे दोनों घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ऐसे अगर यह घटना कुछ समय पहले होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *