swatantra shivpuri 75

SHIVPURI NEWS- तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार को रौंदा ,उपचार के दौरान मौत

swatantra shivpuri 75

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के वरखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस घटना में घायल बाइक सवार की मौत जिला अस्पताल में हो गई है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बदरवासके अटलपुर गांव का रहने वाला मुरारी लाल जाटव उम्र 35 साल रविवार की रात म्याना से बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहा था। इसी दौरान बरखेड़ा गांव के पास बाला जी स्टोन फैक्ट्री के सामने एक तेज रफ्तार बस ने मुरारी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दी थी।

दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर बस को मौके से भगा ले गया था। घटना के बाद इलाज के लिए घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन मुरारी लाल धाकड़ ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृतक के भाई रूपेश जाटव ने बताया कि उसके भाई की बाइक को मां पीतांबरा ट्रैवल्स की बस क्रमांक MP33 ZF 6661 ने टक्कर मारी थी। बस की जानकारी बदरवास पुलिस को दे दी गई है। इधर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *