swatantra shivpuri 78

शराब ठेकेदार के कार्यालय में लगी आग,कर्मचारीयों का सामान राख में बदल गया

swatantra shivpuri 78

शिवपुरी। आज जिले में आगजनी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। जहां एक किसान के बाड़े में आग लग गई। तो वहीं एक शराब ठेकेदार के दफ्तर में आग भड़क गई। आगजनी की इन दोनों घटना से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। दोनों ही घटनाओं में आगजनी का कारण सामने नहीं आया है।

पहली घटना मायापुर थाना क्षेत्र मायापुर गांव में घटित हुई। जहां शराब ठेकेदार महेश राय के दफ्तर में अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। जिस मकान में आग भड़की उस मकान में शराब ठेकेदार के कर्मचारी निवास कर शराब की दुकानों का संचालन करवाते थे।

आज की सूचना लगते ही मायापुर थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर जैसे-तैसे क़ाबू पाया। आगजनी की घटना में शराब ठेकेदार के दफ्तर में रखे दस्तावेज, फर्नीचर, कर्मचारियों के पहनने व ओढ़ने के कपडे सहित खाने-पीने की सामग्री जलकर खाक हो गई। जबकि आग की लपटों से पूरा मकान झुलस चुका है।

वहीं आगजनी की दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के देहरदा सड़क गांव में घटित हुई। यहां गांव के रहने बाले राकेश कुशवाह के घर के आंगन (बाड़े)में आग भड़क गई। आगजनी की इस घटना में राकेश के बाड़े में रखी एक ट्रॉली प्याज झुलस कर खराब हो गई। इसके अतिरिक्त पानी की बड़ी टंकी, लकड़ी, पाइप, पकडे और भूसा जल गया। आगजनी की इस घटना में ग्रामीण राकेश कुशवाह को 50 हजार रूपये का नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *