बस स्टैण्ड पर मिठाई की दुकान में लगी आग,फायर बिग्रेड ने बमुश्किल पाया काबू

swatantra shivpuri 71

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे के पुराने बस स्टैंड के पास एक मिठाई की दुकान में बुधवार की रात आग भड़क गई। सूचना के बाद मौके पहुंचकर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकानदार को करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है। आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। नरवर कस्बे के रहने बाले राजू कुशवाह ने बताया कि वह बुधवार की रात 9 बजे अपनी मिठाई और चाय-नाश्ते की दुकान बंद कर घर चला गया था। रात एक बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचा तो दुकान धूं-धूं कर जल रही थी।

दुकान में आग भड़कने की सूचना पर से फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई थी। जिसने आग पर जैसे-तैसे काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जानकर खाक हो गया। दुकानदार राजू कुशवाह ने बताया कि दुकान में आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं लग सका है। आज की इस घटना में उसे करीब ढाई लाख का नुकसान हुआ है। आज सुबह नरवर तहसील के कर्मचारी नुकसान का मौका मुआयना करके गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *