swatantra shivpuri 72

BALENO CAR से कर रहा था शराब की तस्करी: 6 पेटी देशी और 1 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

swatantra shivpuri 72

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने शराब से भरी एक कार को पकड़ा है। कार में बियर, देशी सहित अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने शराब और कार को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजी बद्ध किया है।

अमोला थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि बुधवार रात कार से शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसके तत्काल बाद सिरसौद चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई थी। इस दौरान शिवपुरी की ओर से आ रही बलेनो कार क्रमांक MP33C9952 को रोककर उसकी तलाशी ली गई थी। पुलिस को कार और उसकी डिग्गी से 12 पेटी बियर, 6 पेटी प्लेन देशी शराब एवं 1 पेटी अंग्रेजी शराब की जब्त की थी।

कार के ड्राइवर ने अपना नाम राजेन्द्र पुत्र हरभान लोधी उम्र 28 साल बताया था। जो भौंती थाना क्षेत्र के भयावन गांव का रहने वाला है। पुलिस ने 78 हजार रुपए की शराब व 7 लाख की कार जब्त कर आरोपी राजेन्द्र पुत्र हरभान लोधी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *