गोविंद हार्डवेयर के सभी फर्मो पर एक साथ CGST का छापा, गुपचुप तरीके से एक दर्जन वाहनों से आई टीम,मचा हडकंप

शिवपुरी। आज शहर में उस समय हडकंप मच गया जब शहर में एक साथ गोविंद हार्डवेयर के सभी संस्थानों पर सीजीएसटी टीम की छापेमार कार्यवाही हुई। यह कार्यवाही दिन पर चली। जिसके चलते शहर में अन्य व्यापारीयों में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही गोविंद हार्डवेयर के किसी नजदीकी द्धारा शिकायत करने के बाद की गई है।
बताया गया है कि यह टीम ग्वालियर के सीजीएसटी की टीम थी जो लगभग एक दर्जन गाडियों में सबार होकर शहर में बट गई और उन्होंने एक साथ गोविंद हार्डवेयर इसी फर्म की दूसरे संस्थान शुभम एजेंसी और श्री गणेश आयरन पर एक साथ पहुंचे और लगभग साथ सभी संस्थानों में छापेमार कार्यवाही की। इतना ही नहीं इस टीम के सदस्य एक समय में ही इन प्रतिष्ठान के मालिकों के घर पर भी पहुंचे है।
शिवपुरी पहुंचे CGST की टीम अधिकारियों ने बताया कि स्टेट जीएसटी कार्यालय भोपाल से शिवपुरी की कुछ फर्म की जांच के निर्देश मिले थे। इसी के तहत आज सीजीएसटी की ग्वालियर टीम जांच के लिए शिवपुरी पहुंची हैं। बता दें दोपहर गुजर जाने के बाद भी सीजीएसटी की टीम सभी प्रतिष्ठानों के दस्तावेजों को जांचने में लगी है। हालांकि, जांच में किस प्रकार की त्रुटियां पाई गई है। इसकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद के बाद बताए जाने की बात सीजीएसटी की टीम के अधिकारियों ने कही है।
