प्रशासन की मिलीभगत से खुलेआम सिंध का सीना छलनी कर रहे है रेत माफिया,शासन को लाखों का चूना

हार्दिक गुप्ता हैप्पी@कोलारस। जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र मे सिंध नदी से अवैध रेत का खेल नदी को लगातार खोखला बना रहा है। अवैध रेट उत्खनन से करोड़ों का व्यापार कोलारस क्षेत्र मे चल रहा है जिससे प्रतिदिन राजस्व को लाखों रुपए की हानि हो रही है संबंधितों की अनदेखी के कारण रेत समेटने का काम बेराेकटोक जारी है। सुबह से लेकर शाम तक हर घाट पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली रेत भरकर ले जाते देखे जा सकते हैं। नियम विरुद्ध चल रहे खनन को लेकर खनिज विभाग के अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं।
इधर, माफिया की आड़ में राजनैतिक रसूख वाले लोग भी रेत कारोबार में सक्रिय हो रहे हैं। कोलारस अनुविभाग में जिन क्षेत्रों से सिंध नदी निकली हैं वहां ऐसे हालात लगभग हमेशा बने रहते हैं। यही रेत अब मााफिया के लिए सोना बन गई है। जिसे माफिया चार हजार रूपए तक लोगो को खफाकर मोटा मुनाफा कमाने मे लगे है पचावली, सखनौर, संगेश्वर सहित हरिपुर क्षेत्र में नदी के तल से रेत उठाने का यह कारोबार इन दिनों चरम पर है। रोजाना लाखों रुपयों की रेत उठाई जा रही है। रात होते ही मशीनों से खनन कर रेत भर कर बेच रहे है।
साखनोर, पचावली, संगेश्वर में रात भर दौड़ते हैं ट्रैक्टर-ट्राली
रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रालियां साखनौर, पचावली सहित अन्य घाटों में रात होते ही दौड़ने लगते हैं। यहा शाम ढलते ही अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर ट्राली रेत भरकर निकलती है। जबकि स्थानीय पुलिस का इस अवैध परिवहन की ओर कतई ध्यान नहीं है। रेत चोरी के इस खेल में जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
रेत निकालने के चक्कर मे तोड़ चुके डेमो के गेट
सरकार ने पानी को रिजर्व रखने के लिए जगह-जगह डैम बनबाए वही माफियाओं ने रेत निकालने के लिए सरकार के मंसूवो पर पानी फेर दिया डैम के गेट तोड़ने की खबरें लगातार मिल रही थी पूर्व मे गेट तोड़ने को लेकर एफ आई आर तक दर्ज हो चुकी है आज हालात यह है कि आसपास के क्षेत्र का वाटरलेवल लगातार गिर रहा है प्रशासन मौन बना बैठा है
दुर्घटनाओं के बाद भी नही चेत रहा प्रशासन
अवैध उत्खनन के चलते आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है अभी हाल ही में तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम बरखेड़ा के पास अवैध रूप से मुरम भरने जा रहें मजदूरों से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पलटने से एक 45 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सिंध नदी पर भी पूर्व में कई घटना घटित हो चुकी है बाबजूद इसके प्रशासन माफियाओं पर लगाम कसने में नाकाम साबित दिखाई दे रहा है
इनका कहना है
आप जो बता रहे है इन क्षेत्रों में हम अपनी टीम भिजवाकर दिखबा लेते है। यह मामला आपके द्धारा ही हमारे संज्ञान में लाया गया है। मामले में हम कार्यवाही करवाते है।
प्रमोद शर्मा , जिला खनिज अधिकारी
