SHIVPURI NEWS- एक ही गांव में चोरों का धमाल: एक ही रात में 5 घरों के ताले चटकाकर सामान समेट ले गए

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डौंढयाई गांव से आ रही है। जहां चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक ही गांव को निशाना बनाते हुए पांच घरों से नगदी और सामान समेट कर ले गए। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस चौकी लुकवासा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार चोरों ने मुल्ला केवट और उसके दो बेटे राकेश केवट, जीतेन्द्र केवट के घरों के ताले तोड़े हैं। चोरों ने मुल्ला केवट के घर के ताले चटका कर सोने की मोहर और 12 हजार केश, जितेन्द्र केवट के 30 हजार केश, चांदी का चूड़ा, सोने का नाक का कांटा और घर में रखा 10 किलो देशी घी, वहीं राकेश केवट के 7 हजार केश, एक मंगलसूत्र और चांदी के जेबरात चोरी हुए है।
इसके अलावा चोरों ने गांव के मंगल परिहार के घर से 5 हजार केश और चांदी की पायल और प्रकाश बाल्मीकि के घर से 30 हजार केश, एक किलो चांदी और एक सोने की अंगूठी चोर चोरी कर ले गए। चोरी की शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी हैं।
