गांधी चौक पर अचानक लग गई ट्रांसफार्मर में आग, मची भगदड

शिवपुरी। खबर शहर के मुख्य चौराहे गांधी चौक से आ रही है। जहां देर रात्रि अचानक बिजली विभाग के ट्रासंफार्मर में आग लग गई। यह आग इतनी तेज थी कि चारों और आग की पलटे उठने लगी। जिसे देखकर मौके पर भगदड मच गई। गांधी चौक पर फुटपाथ पर बैठकर कई छोटे दुकानदार अपनी दुकान को संचालित करते हैं। उन सभी दुकानदारों में भगदड़ का माहौल बन गया। दुकानदार अपनी दुकान का सामान समेट कर भाग खड़े हुए।

जानकारी के अनुसार बिजली के ट्रांसफार्मर के नीचे काफी कचरा भी इकट्ठा था। जो आस-पड़ोस के दुकानदारों के द्वारा सुबह के समय फेंक दिया जाता था। जिसके चलते आग और तेजी से भड़क गई। हालांकि मौके पर मौजूद दुकानदारों ने फायर बिग्रेड को आगजनी की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने विद्युत सप्लाई को बंद करवाने के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इस दौरान करीबन डेढ़ घंटे तक मुख्य बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय दुकानदार और रहवासियों ने अपने अपने घर और दुकानों की बिजली सप्लाई को बंद कर दी। क्षेत्रीय लोगों को डर था कि कहीं शार्ट सर्किट की वजह से उनके घर और दुकानों में लगे उपकरणों को नुकसान ना हो जाए। इसी के चलते बिजली सप्लाई चालू होने के बावजूद लोगों ने अपनी दुकान व घरों की बिजली सप्लाई को बंद करके रखा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *