महिला के साथ रास्ता रोककर गंदी हरकत,विरोध किया तो मारपीट, पति ने आपत्ति की तो उसे भी पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के भौती थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र के ग्राम उमरीकलां से आ रही है। जहां एक विबाहिता ने अपने ही गांव के एक युवक पर क्षेडछाड का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही।
पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए नवविवाहिता ने बताया कि बीते रोज वह अपने घर से अपने कुएं की ओर जा रही थी। इसी दौरान बीच रास्ते में भगुन का खेत पड़ता है। जहां वह टपरिया बना कर रहता है। उसने बीच रास्ते में रोक लिया और जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो भगुन ने उसमें चांटा मार दिया और उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया। इसके बाद वह जैसे-तैसे भगुन के चंगुल से भाग निकली।
विवाहिता ने बताया कि जब उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने पति को बताया। इसके बाद उसका पति भगुन से बात करने गया, तो उसके साथ भी भगुन ने मारपीट कर दी। इसकी शिकायत खोड़ चौकी में दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भगुन को जब पुलिस में शिकायत किए जाने के बारे में पता लगा तो अब भगुन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
इसकी शिकायत उसने भौंती थाने में भी दर्ज कराई। वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी की शिकायत को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने पति के साथ पहुंची है और भगुन पर कार्रवाई की मांग की। खोड़ चौकी प्रभारी अंशुल गुप्ता का कहना है कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों ही पक्ष की ओर से महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है। छेड़छाड़ जैसी कोई घटना पीड़ित महिला ने नहीं बताई थी दोनों ही पक्षों पर अदम चेक काटकर जांच शुरू कर दी है।