bijli bill 3

भीषण गर्मी के बीच कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल,देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं

bijli bill 3

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.व्ही. सुभाषपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 के.व्ही. सुभाषपुरा पम्प फीडर, इंदरगढ़ पम्प फीडर, सुभाषपुरा आबादी फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 23 मई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।


23 मई को 11 के.व्ही.सुभाषपुरा पम्प फीडर, इंदरगढ़ पम्प फीडर, सुभाषपुरा आबादी फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सुभाषपुरा, इंदरगढ़, भानगढ़, गुरावल अन्य सभी उपकेन्द्र से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *