swatantra shivpuri 53

पानी पीते ही एक के बाद एक मर गई 20 बकरीयां,40 की हालात नाजुक,पानी में जहर मिलाने की आशंका

swatantra shivpuri 53
swatantra shivpuri 53

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के चंदू पहाड़ी गांव में घर के बाड़े में रखे पानी पीने से 20 बकरियों की मौत हो गई। वहीं करीब 40 बकरियों की हालात नाजुक बनी हुई है। पीड़ित ग्रामीण ने इसकी शिकायत पिछोर थाना सहित पिछोर एसडीएम को दर्ज कराई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने बकरियों को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं साथ ही एक मृत बकरी को पोस्टमार्टम के लिए खनियाधाना ले जाया गया हैं। जिससे एक साथ हुई बकरियों की मौत का असल कारण सामने आ सके।

चंदू पहाड़ी गांव के रहने बाले 55 वर्षीय रौशन पाल के दामाद अजब सिंह पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके ससुर के पास करीब 60 बकरियां हैं। रविवार की शाम बकरियां गांव में चरने के बाद बापस घर में बने अपने बाड़े में लौटा कर लाईं गईं थी। इसके बाद बकरियों ने बाड़े में रखा पानी पीया था। पानी पीने के बाद एक के बाद एक बकरियों की मौत होना शुरू हो चुकी थी।

सुबह तक करीब 20 बकरियों की मौत हो गई। 40 बकरियों की हालात नाजुक बनी हुई है। अजब सिंह पाल ने बताया कि उन्हें शंका है कि गांव के कुछ लोगों ने रंजिशन बकरियों के लिए रखे हुए पीने के पानी में जहरीली दवा चोरी-छुपे मिलाई गई है। जिससे बकरियों की मौत हो गई। इसकी शिकायत पिछोर पुलिस सहित पिछोर एसडीएम से दर्ज कराई गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *