swatantra shivpuri 52

कटने के लिए ट्रक में भरकर ले जा रहे थे 20 गौवंश,एक की मौत,दो आरोपी गिरफ्तार

swatantra shivpuri 52
swatantra shivpuri 52

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषुपरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस के हाथों बडी सफलता लगी है। पुलिस ने आज गौवंश से भरकर बूचढखाने ले जा रहे एक ट्रक को पकडा है। उक्त ट्रक में 20 गौवंश भरे हुए है। इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपीयों को भी दबोचा है। यह आरोपी धार जिले के रहने बाले बताए जा रहे है। यहां बता दे कि यह कार्यवाही सुभाषुपरा पुलिस की महज एक 5 दिन में दूसरी कार्यवाही है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर से मुडखेड़ा पुल पर मिनी ट्रक MH04HD4999 को रोककर तलाशी ली गई थी। जहां ट्रक गोवंश से भरा हुआ था। ट्रक में 20 गोवंश को भरकर भिंड रोड से इंदौर की ओर ले जाया जा रहा था। जिनमें से एक गोवंश मृत अवस्था में मिला है।

पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम बाबू और राहुल इंदरसिंह बागरी बताए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी एमपी के धार जिले के कैसुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गौवंश प्रतिषेध अधिनियम, मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि अरविन्द सगर, प्रआर- महेशदत्त शर्मा, आर- रविन्द्र शर्मा, आर- धर्मेन्द्र शर्मा, आर- विमल बौहरे, आर.ड्राइवर- सोनू गुर्जर, आर. अर्जुन जाट, आर. प्रशांत गुर्जर, म.आर. प्रीति राठौर,की अहम भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *