swatantra shivpuri 54

शिवपुरी पुलिस की बडी कार्यवाही: साढे तीन करोड रूपए की साढें 17 किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार,शक न हो इ​सलिए महिला एजेंट को लेकर आए थे

swatantra shivpuri 54
swatantra shivpuri 54

शिवपुरी। आज शिवपुरी में पुलिस ने एक के बाद एक तीन बडी कार्यवाही की है। जिसमें पुलिस ने कलेक्ट्रेट में आग लगाने बाले तीन आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसी के साथ कोलारस पुलिस ने साढे तीन करोड रूपए कीमत की साढे 17 किलो चरस के साथ 3 एजेंटों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपीयों के साथ बिहार की एक महिला एजेंट भी थी। जिससे पुलिस इन आरोपीयों पर शक न करें।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए तीनों आरोपी मजदूर तबके हैं। जिन्हे तस्करों की ओर से हायर कर चरस की तस्करी कराई जा रही थी। ऐसे में उक्त एजेंट थोड़े अधिक पैसों के लालच में आकर तस्करी का काम करते हैं। जिनका रिकॉर्ड न होने पर पुलिस को भी इन पर शक नहीं होता है। फिलहाल पुलिस पकडे गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर असल चरस में सप्लायर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रेसवार्ता कर भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों की जानकारी के देते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोलारस पुलिस ने सूचना के बाद 19 मई की रात पड़ोरा पुल के नीचे खड़े होकर किसी वाहन का इन्तजार कर रहे दो पुरुषों के साथ एक महिला की तलाशी ली थी। तीनों के बैग की तलाशी लेने पर 17 किलो 445 ग्राम चरस बरामद की थी।

पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र राजेश्वरदास उम्र 25 साल और दूसरे ने अपना नाम अवधेश दास पुत्र प्रकाश दास उम्र 40 साल बताया था। दोनों आरोपी बिहार के मोतिहारी जिले थाना घोड़ा सहन,पकरी टोला के रहने वाले है। वहीं महिला ने अपना नाम बवीता देवी पत्नी अर्जुन प्रसाद उम्र 45 साल बताया था। महिला भी बिहार के गोपालगंज जिले के बस स्टैंड क्षेत्र की रहने वाली है। एसपी ने बताया कि आरोपी अवधेश दास मुलता नेपाल का रहने बाला है।

इस कार्यवाही में कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट,जितेन्द्र चंदोलिया महिला सावित्री लकडा , भिलाला प्र.आर.776 नीतूसिह, प्र. आर. 829 विपिन भदौरिया, आर.291 राहुल परिहार, आर. 1030 देशराज राठौर, आर. 1010 दीपक जाट, आर. 1102 हरिओम कौरव, आर 364 ओमसिंह आर. 1035 सौरभ पचोरी आर. 894 नीलम शर्मा आर. 237 नाहरसिंह व आर चा. 929 बालराम की विशेष भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *