swatantra shivpuri 50

SHIVPURI की युवती को WHATSAPP पर UP के कासगंज के युवक से प्यार: भगाकर ले गया, RAPE किया,फिर भगाकर लेने आया, दबौच लिया

swatantra shivpuri 50
swatantra shivpuri 50

शिवपुरी। खबर ​शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी में निवासरत एक 25 साल की युवती के साथ यूपी के कासगंज के एक युवक ने अपहरण कर ​रेप की बारदात को अंजाम देने की घटना को कारित किया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना देहात में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी को फिर से शिवपुरी आने पर दबौच लिया है।

जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी एक 25 साल की युवती के नंबर पर बीते कुछ समय पहले एक कॉल आया। इस कॉल के ​जरिए युवती की इस युवक से बात होने लगी। तभी दोनों के बीच प्यार पनप गया जहां आरोपी शिवपुरी आया और युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर कासगंज ले गया।

जहां आरोपी ने युवती के साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। जैसे तैसे युवती इस आरोपी के चंगुल से छूटी और शिवपुरी पहुंचकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण और रेप की शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद आरोपी का फिर से फोन आया और उसने युवती को फिर से साथ चलने की बात कही। जिसपर युवती ने उसे शिवपुरी बुला लिया। जब वह शिवपुरी पहुंचा तो बस स्टेण्ड पर पुलिस ने उसे दबौच लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *