SHIVPURI NEWS- रेलवे ट्रैक पर मिली 60 साल के राजेन्द्र की लाश,सुसाईड या एक्सीडेंट जांच में जुटी पुलिस

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा चौकी क्षेत्र के डोडियाई गांव से आ रही है। जहां गांव में रेलवे क्रॉसिंग पर एक बुजुर्ग की लाश मिली है। बुजुर्ग की लाश क्षत विक्षित हालात में ग्रामीणों के देखी और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद लुकवासा चौकी को दी। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस ने बुजुर्ग की पहचान देहरदा सड़क के रहने बाले 60 वर्षीय राजेन्द्र रघुवंशी के रूप में की है। बताया गया है कि राजेंद्र रघुवंशी किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गया था। जिससे उसकी जान गई है। हालांकि इस पता नही चल पाया है कि वृद्ध इतनी दूर रेलवे पटरी पर क्यों पहुंचा और किस मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हुई है। एक्सीडेंट या फिर सुसाइड पुलिस दोनों ही एंग्लों से जांच कर रही है।
Advertisement