swatantra shivpuri 43

कलेक्ट्रेट में पेट्रोल डालकर दो युवकों ने लगाई आग,CCTV में कैद दोनों आरोपी,DM बोले-रिकॉर्ड सुरक्षित

swatantra shivpuri 43
swatantra shivpuri 43

शिवपुरी। आज रात्रि में शिवपुरी के कलेक्ट्रेट कार्यालय में धमाके के साथ आग लग गई है। यह घटना सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हुई है। जिसमें दो युवक आग लगाते हुए दिखाई दे रहे है। इस आगजनी की घटना से कई विभागों की फाईलें जलकर राख हो गई। हांलाकि इस मामले को लेकर कलेक्टर ने प्रेस नोट जारी करते हुए भू अभिलेख संबंधित सभी फाईले सुरक्षित होने की बात कही है।

सीसीटीव्ही फुटैज का यह वीडियों रात 12.18 बजे का है। एक युवक की पीठ पर बैग टंगा हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाश शिकायत शाखा के पिछले हिस्से की खिड़की पर पहुंचते हैं, जहां बोतल में भरकर लाए पेट्रोल (सम्भवतः) को खिड़की से अंदर डालते हैं फिर माचिस से आग लगाते हैं। जैसे ही तेज धमाका हुआ, दोनों बदमाश भाग गए।

कलेक्टर बोले नाजरीर के स्टौर रूम और नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है आग,एसपी बोले आरोपीयों को जल्द पकड लेंगें
मामले में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि दो युवक CCTV में कैद हुए हैं, जिन्होंने आग लगाई है। एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भी वीडियो देखा है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि आग नाजिर के स्टोर रूम और नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है। भू-अर्जन के हमारे रिकॉर्ड सुरक्षित हैं। कुछ रिकॉर्ड हमारा ऑनलाइन है, जिसे ले सकते हैं। हम एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम बनाएंगे जो पूरे मामले की जांच करेगी। किस-किस रिकॉर्ड का नुकसान हुआ है, यह तो पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

जानकारी के मुताबिक रात के समय भी कलेक्ट्रेट में चौकीदार तैनात रहते हैं, फिर भी समय रहते आग लगने की सूचना समय पर नहीं मिल पाई। सुबह 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कई कमरों में धुआं उठा तब किसी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने नगर पालिका की फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया। सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *