swatantra shivpuri 29

ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरी थी 45 भैंस,काटने के लिए बूचडखाने ले जा रहे थें,चैकिंग के दौरान पकडे

swatantra shivpuri 29
swatantra shivpuri 29

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पडौरा तिराहे से आ रही है। जहां पुलिस ने भैसों से भरा एक ट्रक पकडा है। इस ट्रक में 45 भैस ठूंस ठूंसकर भरी हुई थी। इन भैसों को कटने के लिए बूचड़ खाने ले जाया जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुना से ग्वालियर की ओर जा रहे ट्रक (एमपी06एचसी8076) में भैंसों को क्रूरता से भरकर बूचड़खाने ले जाया जा रहा है। सूचना पर कोलारस पुलिस ने पडोरा चौराहा फोरलेन पर वाहन चैकिंग लगाई थी। चैकिंग के दौरान जब पुलिस वाहन चैक कर रही थी।

इसी दौरान एक ट्रक चैकिंग पॉइंट से करीब 500 मीटर दूर रुक गया था। कुछ देर बाद पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने ट्रक के पास जाकर देखा। ट्रक में कोई स्टाफ नहीं था। ट्रक का नंबर वही था जो मुखबिर द्वारा बताया गया था।

पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 45 भैंसे क्रूरता से भरी हुई मिलीं। पुलिस ने भैसों सहित ट्रक को जब्त कर भैसों को गौशाला भिजवा कर अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *