swatantra shivpuri 28

इलाज कराकर लौट रहा था धर्मेन्द्र,लिफ्ट लेने टैक्टर पर बैठ गया,कुछ दूर जाकर टैक्टर पलट गया,मौत

swatantra shivpuri 28

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के परीच्छा गांव से आ रही है। जहां आज दोपहर हाईस्कूल के पास एक तेज रफ्तार टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में टैक्टर पर लि​फ्ट लेकर बैठा युवक टैक्टर ने नीचे दब गया। जिससे युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ड्रायवर मौके पर टैक्टर को छोडकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने टैक्टर के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार मृतक धर्मेन्द्र जोगी के चाचा गोपाल जोगी निवासी मारौरा हरीन ने बताया है कि उसका भतीजे धर्मेन्द्र को बुखार आ रहा था। जिसके चलते वह ​इलाज कराने परीच्छा गया हुआ था। इलाज कराने के बाद वह अपने घर बापस लौट रहा था। तभी उसने रास्ते में लिफ्ट लेने के लिए टैक्टर को हाथ दिया और टैक्टर रूक गया।

जिसके चलते धर्मेन्द्र जोशी टैक्टर पर बैठकर आने लगा। तभी चालक ने टैक्टर को अनियंत्रित होकर चलाना शुरू किया। जब तक धर्मेन्द्र कुछ समझ पाता टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि इस घटना के समय एक युवक और टैक्टर पर बैठा हुआ था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद टैक्टर का ड्रायवर टैक्टर को पलटाने के बाद छोडकर भाग गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *