swatantra shivpuri 26

शिवपुरी में नीतू जैन करा रही है डांस प्रतियोगिता,शामिल होने के लिए यह करना होगा

swatantra shivpuri 26
swatantra shivpuri 26

शिवपुरी। शहर की समाजसेवी नीतू (आरती) जैन के द्वारा एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 10 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग ले सकते है। जिसमे आपको आपके द्वारा किए गए डांस की 2 मिनट की वीडियो बनाकर भेजना है। अच्छी वीडियो भेजने वाले प्रतिभागियों को स्टेज पर डांस करने के लिए चयनित किया जाएगा जो की एसी होटल में आयोजित होगा।

जिसमे आपको डांस करना होगा और वहां पर जज उपस्थित रहेंगे उनके द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय एवं अन्य विजेताओं का चयन किया जाएगा इस प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा जाएगा जिसमे छोटे बच्चो ( गर्ल्स एवं बॉयज ) का अलग एवं बड़े लोगो ( सिर्फ महिलाओ) का डांस अलग रहेगा विजेता का चयन भी कैटेगरी के अनुसार किया जाएगा।

जिसमे सुपर जज के रूप में उपस्थित रहेंगे राहुल व्यास डांसर एवं मॉडल , दीपा शर्मा मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड विनर एवं मॉडल एवं इस कार्यक्रम के प्रायोजक है अक्षत रानू बंसल संचालक नालंदा एकेडमी शिवपुरी, राजेंद्र सपना शर्मा संचालक सिद्धिविनायक हॉस्पिटल , राम प्रकाश कुशवाह संचालक आपका बिज होम अप्लायंसेज एवं वास्तु एक्सपर्ट नीलम अनिल गर्ग एवं इस कार्यक्रम की सहयोगी है समाजसेवी शशि शर्मा एवं समाजसेवी रश्मि गुप्ता इस कार्यक्रम का संचालन आकांशा गौर प्रसिद्ध मंच संचालक के द्वारा किया जायेगा आप अपनी वीडियो 8269690463 नम्बर पर भेज सकते है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *