नगर पालिका में पदस्थ SI योगेश शर्मा दोपहर से लापता, OFFICE में गाडी खडी है,बस स्टेण्ड पर आखिरी लोकेशन

शिवपुरी। शिवपुरी नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा आज सुबह 11 बजे से लापता है। बताया जा रहा है कि योगेश शर्मा सुबह नगरपालिका तो आए और अपनी बाइक खड़ी करके गायब हो गए।पड़ताल करने पर और सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि उनकी अंतिम लोकेशन पोहरी रोड बस स्टेंड पर देखी गई थी।
बताया गया है कि बस स्टेण्ड पर एक दुकान से उन्होंने पानी की बोतल खरीदी और संभवतः किसी बस में सवार हो गए। उनके लापता होने से न सिर्फ उनका परिवार परेशान हे बल्कि पूरा नगरपालिका प्रशासन भी उनकी खोज में लगा है। हमारी भी उनसे गुहार है कि वे वापस लौट आए उनका परिवार बहुत परेशान है। इस मामले को लेकर परिजनों और नगर पालिका स्टाफ परेशान है। उन्होंने पुलिस से भी शिकायत करते हुए जल्द से जल्द बापस लाने की गुहार लगाई है।
Advertisement