SHIVPURI NEWS- हवाई पट्टी क्षेत्र में स्पॉट हुआ तेंदुआ,भैंस को बनाया शिकार ,कैमरे में कैद

शिवपुरी। खबर शहर के हवाई पट्टी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक तेंदुआ जंगल से निकलकर शहरी क्षेत्र में आ गया। इस तेंदुए ने हवाईपट्टी क्षेत्र में एक भैंस को अपना शिकार बना लिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी के रहने बाले रशीद खान अपनी कार में सवार होकर करैरा से शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शहर में घुसते ही उन्हें हवाई पट्टी क्षेत्र के कमलेश्वर स्टोन पर एक तेंदुआ रात साढ़े 12 बजे शिकार की तलाश में घूमता हुआ दिखाई दिया था। इसके कुछ देर बाद तेंदुआ मरी हुई भैंस को खाता हुआ दिखाई दिया।
तेंदुए के विचरण और अपनी भूख को मिटाते हुए का वीडियो रशीद खान ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद तेंदुआ झाड़ियों में भी काफी देर तक आराम फरमाता रहा। बता दें कि कार की रोशनी पड़ने के बावजूद तेंदुआ बिना भय के बैठा रहा।
वहीं शहरी क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक से लोगों में डर है। हालांकि शहर का एक हिस्सा माधव नेशनल पार्क से सटा हुआ है। इसके चलते जंगली जानवर का नेशनल पार्क से निकल आना भी बड़ी बात नहीं है।