swatantra shivpuri 23

शादी का झांसा: 4 साल तक शादी का झांसा देकर RAPE ,GF का प्लॉट बेचकर रूपए और जेवर भी ले गया,​BF भूरा ​धाकड गिरफ्तार

swatantra shivpuri 23
swatantra shivpuri 23

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां आज पुलिस ने एक विधवा महिला के साथ रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर उसे साथ रेप किया। उसके बाद उसका प्लॉट विकवा दिया। उसके बाद प्लॉट के पैसे जेवर लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत करने पीडिता कई बार कोतवाली और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा चुकी थी।

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने पदभार संभालने के साथ ही कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे को मामले की पड़ताल कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद अप्रैल माह में सिरसौद के जामखो के रहने वाले आरोपी भूरा धाकड़ खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और मंगलवार रात आरोपी भूरा को गिरफ्तार कर लिया। आज उसे जेल भेज दिया गया है।

शादी के लिए महिला ने बेच दिया था प्लाट
फतेहपुर क्षेत्र की रहने वाली महिला ने 24 जनवरी को एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पति की मौत के बाद चार साल पहले उसकी मुलाकात जामखो के रहने वाले भूरा धाकड़ से हुई थी। इसके बाद वह दोनों के बीच बात बढ़ गई थी। भूरा ने मुझसे शादी की बात कही थी। इस बीच भूरा ने मेरे साथ कई बार संबंध बनाए। इस बीच भूरा ने मुझे वंदना नाम की लड़की से मिलवाया था। वंदना और भूरा कभी कभार एक साथ घर आते रहते थे।

इस बीच शादी की तैयारियों के लिए उसने सितम्बर माह में एक प्लाट 20 लाख में बेच दिया था। इन पैसों में से भूरा उससे करीब साढ़े 7 लाख रूपए शादी की तैयारी के नाम पर ले भी चुका था। इसके साथ उसने भूरा को 2 लाख रूपए की रकम रखने भी दे दी थी। जिन्हें लेकर भूरा धाकड़ और उसकी सहयोगी वंदना फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *