swatantra shivpuri 21

ट्रक में ठूंस-ठूंसकर भरे थे 32 गौवंश: 8 की हो गई थी मौत,चार गौ-तस्कर गिरफ्तार

swatantra shivpuri 21
swatantra shivpuri 21

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सुभाषपुरा थाना पुलिस ने गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 32 गोवंश को क्रूर मंशा से ठूंस ठूंस कर भरा गया था। पुलिस ने जब ट्रक में भरे गोवंश की गिनती की तब उसमें 8 गोवंश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने गोवंश को बूचड़खाने ले जाने बाले चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सुभाषपुरा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि मंगलवार की शाम उन्होंने सूचना के बाद ग्वालियर से इंदौर की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक RJ 11 GC 7629 को रोककर तलाशी ली थी। ट्रक में 32 गोवंश बरामद किए थे। जिनमें से 8 गोवंश की मृत्यु हो चुकी थी। शेष सभी जीवित गोवंश को फिलहाल सुभाषपुरा सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें बल्लू कुर्रेशी पुत्र सुल्तान कुर्रेशी (36), शकील कुरेशी पुत्र चांद कुरेशी (28), सलमान पुत्र हामिद अब्बासी (28) और जाहिद पुत्र इब्राहिम कुरेशी को पकड़ा हैं। पकड़े गए सभी आरोपी यूपी के मथुरा जिले के कोसीकलां थाना क्षेत्र के रहने बाले है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गोवंश प्रतिषेध अधिनियम, मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, सउनि आर के सगर, सउनि अरविन्द सगर, प्रआर- महेशदत्त शर्मा, प्रआर- अनिल कुमार, प्रआर- अभय सिंह मय आर- पवन कुमार, आर- धर्मेन्द्र शर्मा, आर- प्रशांत गुर्जर, आर- दामोदर भार्गव, आर- अर्जुन सिह, आर- रामनिवास गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *