ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे का दिल्ली एम्स में निधन,कल ग्वालियर में होगा अंतिम संस्कार

शिवपुरी। भाजपा प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवीराजे सिंधिया ने आज दिल्ली के एम्स हॉस्पीटल में अंतिम सांस ली। वह बीते तीन माह से दिल्ली एम्स में फैफडों में इन्फैक्शन के चलते भर्ती हुई थी। उसके बाद उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ। वह बीते तीन माह से जिंदगी और मौत के बीच जंग लड रही थी। इसी बीच लोकसभा चुनाव के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव कैम्पेन छोडकर बापस दिल्ली जाना पडा था। उनके आखिरी समय समय में उसके साथ उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया,बहु प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और परिवार के लोग मौजूद रहे।
यहां बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही अपनी मां राजमाता माधवी राजे की तबियत खराब होने की बात लोगों बता चुकें है। बता दें कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। तब से लेकर अब तक उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।
उनके पार्थिव शरीर को कल दोपहर 10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से ग्वालियर लाया जाएगा। जहां रानीमहल ग्वालियर में दोपहर 12:30 बजे से 2: 30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद शाम 3: 30 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।