बदला मौसम का मिजाज: दोपहर में बारिश के चलते शाम हुई सुहानी,तापमान में गिरावट

शिवपुरी। आज शिवपुरी में दोपहर के बाद अचानक बारिश होने से शिवपुरी में मौसम खुशनुमा हो गया है। इसी बची आज फिर कोलारस क्षेत्र के कोलारस और रामपुर में ओले भी गिरे। भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिली।
आज मंगलबार की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई थी, लेकिन दोपहर 2 बजे से मौसम में बदलाव देखने को मिला। बादल छाने के बाद दोपहर साढ़े 3 बजे शहर में अच्छी बारिश हुई। इसके साथ ही कोलारस कस्बे और पीरोठ में भी तेज बारिश हुई। रामपुर गांव में बारिश के साथ ओले गिरे। शिवपुरी के साथ नजदीकी जिले गुना और अशोकनगर में भी बारिश हुई है।
मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) है। उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। साइक्लोन सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से मध्यप्रदेश में ओले, बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली गिरने या चमकने का दौर चल रहा है। अगले 3 दिन तक दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के साथ नमी भी आती रहेगी। ऐसा ही मौसम अगले कुछ दिन तक और रहेगा। 16 मई से सिस्टम कमजोर होने लगेगा।
