17 साल की GF और 19 साल के BF की लाश कुएं में तैरती मिली, दो दिन पहले घर से भाग गए थे,आनर किलिंग या सुसाईड ! जांच शुरू

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बीते दो दिन पहले घर से गायब एक नाबालिग प्रेमी जोडे की लाश कुएं में मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवाया। इस मामले की सूचना के बाद पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। इस मामले में प्रथम दृश्यता पुलिस इस मामले को सुसाईड मान रही है। परंतु दोनों नाबालिग है और प्रेमी जोडा भी माना जा रहा है। जिसके चलते कही यह मामला आनर किलिंग से तो नहीं जुडा। जिसके चलते पुलिस अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार रामसिंह आदिवासी को मंगलवार को अपने खेत पर बने कुएं में दो लाशें पानी में उतराती हुई दिखीं थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला था। पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय आकाश और युवती की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के रूप में की है।
बताया गया है कि आकाश और नाबालिग के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चला आ रहा था। दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। कुछ दिन पहले नाबालिग किशोरी की दादी का निधन हो गया था। शनिवार को किशोरी के परिजन इलाहाबाद अस्थि विसर्जन के लिए गए थे। शनिवार की रात को ही आकाश और किशोरी अपने अपने घर से लापता हो गए थे।
दोनों के परिजन तलाश में जुटे रहे। लेकिन किसी ने भी पुलिस को लापता होने की सूचना नहीं दी। इसके बाद आज दोनों का शव कुएं में उतराते मिले। बता दें कि आज यानी मंगलवार को किशोरी की दादी की तेरहवीं का कार्यक्रम था। घर में रिश्तेदार थे। इस बीच उसकी लाश कुएं में मिलने की सूचना घर पर पहुंची।
सुसाईड का रूप देकर कही आनर किलिंग तो नहीं
बताया गया है कि बीती रात्रि जब से आकाश गायब हुआ है तब से ही परिजनों ने उसकी तलाश सख्त कर दी थी। माना जा रहा है कि दोनों से गांव से बाहर न निकल पाने के चलते यह फैसला लिया होगा। हालांकि आकाश और किशोरी ने कुएं में कूदकर जान दी। इसका असल वजह फिलहाल सामने नहीं आ सका है। पुलिस इस मामले में आनर किलिंग से देखने के लिए पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण सुसाईड या फिर हत्या होने के बाद ही अपनी जांच आगे बढाएगी।
एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़कर सुसाइड का लग रहा है। दोनों शनिवार से लापता थे। परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को नहीं थी। आज कुए से दोनों की लाश बरामद की गई है। बॉडी दो दिन पुरानी है। घर से भागकर दोनों ने कुएं में कूदकर जान दी या कुछ और वजह रही। इसकी जानकारी के लिए पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल कारण सामने आ सकेगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।