नवदुर्गा के पहले दिन से अपनी ही 13 साल की बेटी के साथ RAPE कर रहा था आरोपी पिता, गिरफ्तार

खनियांधाना। जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के भोडन गांव में एक 13 साल की बेटी ने अपने ही पिता पर नींद की गोलियां खिलाकर उसके साथ लगातार 20 दिन तक रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने अपनी मां और मोसी से की। जहां मां और मौसी किशोरी को लेकर खनियांधाना थाने पहुंची। जहां पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कराई। उसके बाद जब पुलिस किशोरी की एमएलसी कराने अस्पताल पहुंचे तो आरोपी पिता भी अस्पताल जा पहुंचा। उसे पता नही था कि उसके खिलाफ मामला दर्ज हो गया और पुलिस ने ​आरोपी पिता को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार अशोकनगर से मजदूरी करने अपने पिता के साथ आई 13 साल की बालिका ने बताया है कि वह अपने पिता के साथ ईसागढ के कदवाया गांव से खनियांधाना क्षेत्र के भोडन गांव में मूंगफली खोदने आई ​थी। जहां मां अपनी मौसी के साथ सुरवाया में चली गई और किशोरी अपने पिता के साथ भोडन में रहकर मूंगफली खोदने लगी।

पीडिता ने बताया है कि नबदुर्गा के पहले ही दिन की रात्रि में आरोपी पिता कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को हबस का शिकार बनाते हुए उसके साथ रेप किया। उसके बाद आरोपी रोज रात को अपनी ही बेटी के साथ रेप करता रहा। परंतु मां वहां नहीं होने पर किशोरी ने इस मामले को किसी को नही बताया।

बीते रोज दीपावली पर जब किशोरी अपनी मां और मौसी से मिलने सुरवाया पहुंची तो उसने इस मामले की पूरी जानकारी अपनी मां को दी। मां किशोरी को लेकर थाने पहुंची। जहां पुलिस ने किशोरी की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर युवती का मेडीकल कराया।

जहां जैसे ही पुलिस युवती को लेकर अस्पताल पहुंची तो पीछे से आरोपी पिता भी पहुंच गया। जिसे पुलिस ने हॉस्पीटल से ही गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी पिता को पता नहीं था कि उसकी बेटी ने उसके साथ किए गए कुकर्म की शिकायत पुलिस थाने में कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *