तेज रफ्तार बाईक नाली में जा गिरी, पीछे बैठे युवक की मौत, मृतक को छोडकर भागा साथी

खनियांधाना। जिले के खनियांधाना के बामौरकलां थाने के सिद्धन के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गई। जिससे बाइक पर पीछे बैठे दयाराम जाटव की गंभीर चोट के कारण मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक मृतक को मौके पर ही छोड़कर अपनी बाइक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी बाइक चालक महेंद्र चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रांरभ कर दी।

फरियादी अमरसिंह पुत्र उमराव जाटव निवासी कोठी मोहल्ला बामौरकलां ने अपने पुत्र बल्लू जाटव के साथ थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गुरूवार की रात साढ़े 8 बजे उसका छोटा भाई दयाराम जाटव मार मोहल्ला में रहने वाले महेंद्र जाटव के साथ उसकी मोटरसायकल से राजापुर जाने की कहकर निकला था। जब वह घर से निकले तो महेंद्र जाटव बाइक चला रहा था और दयाराम पीछे बैठा था।

उनके जाने के कुछ समय बाद ही गांव के अतुल साहू ने उन्हें फोन कर बताया कि महेंद्र जाटव काफी तेज बाइक भगा रहा था। जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नाली में गिर गई है और इस घटना में बाइक पर पीछे बैठे दयाराम की मौत हो गई है। सूचना पाकर वह सभी लोग मौके पर पहुंचे तो वहां दयाराम की लाश चोटिल अवस्था में पड़ी थी और मौके पर महेंद्र बाइक सहित मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने बताया कि घटना के बाद महेंद्र जाटव मौके से बाइक को लेकर फरार हो गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *