IMG 20240511 WA0003

अन्नदूत योजना में सेंध : शासकीय खाद्यान से भरी गाड़ी ठेकेदार के घर खड़ी मिली, SDM ने पकड़कर पुलिस को सौंपी

IMG 20240511 WA0003

पिछोर। आज पिछोर प्रशासन ने शिकायत मिलने पर वेयर हाउस से शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचने वाले एक खाद्यान्न से भरे वाहन को रास्ते में पड रहे ड्राइवर के निवास से पकड़ने में सफलता हासिल की है। जब प्रशासन ने उक्त वाहन को चेक किया तो उसमें अपनी क्षमता से कई गुना अधिक माल लदा हुआ था।

जानकारी के अनुसार अनुविभाग सेक्टर क्रमांक 19 के मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के ठेकेदारों की मनमर्जी के चलते पिछोर में लगातार ओवरलोड वाहन का परिवहन किया जा रहा था। जिसका संरक्षण केंद्र प्रभारी दुष्यंत मांझी नागरिक आपूर्ति निगम शिवपुरी प्रदाय केंद्र पिछोर एवं वेयरहाउस संचालक मनोज अग्रवाल द्वारा ठेकेदार को भरपूर सहयोग एवं ठेकेदार के द्वारा बंद लिफाफे में रखकर किया जा रहा था।

ओवरलोड परिवहन दिनांक 9 मई को गाड़ी क्रमांक एस के 33 508858 पिछोर से जुगीपुर वेयर हाउस से तीन दुकानों का राशन भरने के लिए ऑनलाइन ट्रक चालान के अनुसार गाड़ी में 256 कुंतल 24 किलो वजन जंगीपुर गोदाम से दुकान पायगा,आगरा, पटसेरा दुकान के लिए दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर गाड़ी के ऑनलाइन ट्रक चलन बन गए थे।

किंतु ठेकेदार ने गाड़ी को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर ना ले जाते हुए ठेकेदार ने अपने घर के आगे खड़ा कर लिया था। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार अधिकतर गाड़ी को घर पर खड़ा किया करता था जब इसकी खबर लोगों द्वारा गोपनीय रूप से एसडीम पिछोर को दी गई तब एसडीएम ने गाड़ी को घर से उठवाकर पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया ठेकेदार का गाड़ी घर पर रखने का उद्देश्य 5 से 10 कुंतल राशन घर उतारकर कालाबाजारी करना बताया जाता है जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा माह नवंबर 2023 महीने में आदेश जारी किया गया था कि किसी भी स्थिति में ओवरलोड वाहन नहीं चलेंगे ऑनलाइन ट्रक चालान के अनुसार वाहन लोडिंग क्षमता के अनुसार गाड़ी में लोड होना था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *