फोन पर पति से बात रही थी महिला,पडोसी ने गाली देते हुए जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के बरखाडी गांव से आ रही है। जहां गांव की एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने बेरहमी से मारपीट कर दी। इस मामले की शिकायत करने पीडिता थाने भी पहुंची परंतु पुलिस ने भी महिला की शिकायत नहीं सुनी। जिसके चलते पीडिता अब सोमबार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराएगी।
जानकारी के अनुसार नरवर गांव के बरखाडी के रहने वाली सुनीता गुर्जर ने पड़ोसी भगवानसिंह गुर्जर पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप हे कि बीते रोज वह शाम करीब पांच बजे अपने पति जो बाहर रहते हैं से बात करने के लिए परिवार की पुरानी पाटौर पर चढ़ी हुई थी। तभी भगवानसिंह गुर्जर आया और उसने मुझे गंदी गंदी गाली गलोच शुरू कर दिया,जब मैने गाली देने से मना किया तो भगवान सिंह गुर्जर अपनी पत्नी गुड़िया गुर्जर अपनी लड़कियों के संग मेरे घर आकर मारपीट कर दी।
इस झुमझपटी मे भगवानसिंह गुर्जर मेरा दाहिना कान का सोने का बाला छीनकर ले गया, इस दौरान मैने शोर मचाया तो पास में जानवर चरा रहे मेरे देवर रामबरन गुर्जर ने आवाज सुनी तो वह घर पर आए तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट कर दी जब मैने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही तो देवर की रिपोर्ट लिखी जबकि मुख्य घटना मेरे साथ घटित हुई थी जिसकी थाने कोई कार्यबाई नहीं की है।
