swatantrashivpuri 16

अस्पताल से पैसे और मोबाईल चुराकर भाग रहा था चोर, पब्लिक कुटाई ,अस्पताल से कोतवाली तक निकाला जुलूस,लूट की FIR

swatantrashivpuri 16
swatantrashivpuri 16

शिवपुरी। खबर जिला चिकित्सालय से आ रही है। जहां जिला चिकित्सालय के वार्ड में से अटैंडर का मोबाईल और पैसे चुराते हुए एक चोर को पब्लिक ने रंगे हाथों पकडा है। उसके बाद वहां मौजूद पब्लिक ने चोर की जमकर खेर खबर ली। उसके बाद पब्लिक उक्त चोर को जुलूस के रूप में पकडकर कोतवाली ले गया। जहां पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

पुलिस को शिकायत करते हुए मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव की रहने वाली सुनीता आदिवासी ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक युवक अस्पताल के वार्ड में आया और उसके पति की जेब से 5 हजार रुपए और मोबाइल चोरी कर भागने लगा। उसका चीखते-चिल्लाते हुए पीछा किया था।

जहां अस्पताल परिषद में मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़कर उसे पीट दिया। फिर बाद उसे कोतवाली तक पैदल लेकर पहुंचे। कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक से चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पकड़े गए युवक का नाम भरत आदिवासी है जो मनियर क्षेत्र का रहने वाला हैं। यह आदतन अपराधी है, जिसके चलते पुलिस इस मामले में आरोपी ले खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच ।के जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *