SHIVPURI में आधी रात को घर में घुसकर महिला के साथ गंदी हरकत: रामनिवास को 1 साल की जेल

शिवपुरी। खबर जिले के भौती थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एक छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को कोर्ट ने 1 साल की जेल और जुुर्माना से दंडित किया है। आरोपी अकेली महिला के घर में आधी रात को बुरी नीयत से घुसा और महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। मामले की शिकायत पीडित ने भौंती थाना क्षेत्र मे दर्ज कराई थी। मामले में कोर्ट ने आज आरोपी को काराबास और जुर्माना की सजा सुनाई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 22 फरवरी 2020 को ग्राम सलैया थाना भौती की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पति एक माह से बाहर मजदूरी करने गया था। उसकी सास खेत पर मोटर चलाने गई थी वह अकेली बाल बच्चों के साथ अपने घर में अंदर सोई थी, किवाड खुले थे तभी रात्रि करीब 12 बजे के लगभग लल्लू उर्फ रामनिवास केवट निवासी सलैया का रात्रि में उसके घर के अंदर घुस आया और आरोपी ने बुरी नियत से महिला को हाथो से जोर से जकड लिया जब उसने टॉर्च जलाकर उजाला किया तो आरोपी पीडिता को झटक कर भाग गया।

पीडिता ने थाना भौती में लेखीय आवेदन कर आरोपी की शिकायत की। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना भौती ने आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 40/20 धारा 456, 354 भा.द.स. अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया।

माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उक्त घटना मे दोषी पाया एवं 1 वर्ष के कारावास से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजक पिछोर पंजाब सिंह द्वारा की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *