SHIVPURI में ब्लैकलिस्ट ठेकेदार ने दूसरे नाम से लिया मेले का ठेका, ठेले बालों के साथ मारपीट, पार्षदों ने खोला मोर्चा

शिवपुरी। खबर शहर के सिद्धेश्वर से आ रही है जहां मेला संचालित किया जा रहा है आपको बता दें कि ठेकेदार आकाश शर्मा ने फर्जी दस्तावेज लगाकर मेले का ठेका लिया है आज कलेक्टर को आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत करते हुए बताया कि मेला ठेकेदार आकाश शर्मा द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर मेले की अनुमति ली गई ली गई है।साथ ही रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यत्रों का उपयोग किया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है साथ ही कार्रवाई करने एवं अनुमति निरस्त करने की मांग की है।
16 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक कि मेले की अनुमति प्रदान की गई है। ठेकेदार भागचंद शिवहरे द्वारा शासन के नियमों के विपरीत ब्लैकलिस्टेड होने पर अपने भाई आकाश शिवहरे के नाम पर फर्जी दस्तावेज लगाकर नगर पालिका से मेले की अनुमति ली है। मेले के दुकानदारों से मनमर्जी से अधिक राशि लेकर दुकानें आवंटित की जा रही हैं। ठेकेदार द्वारा विद्युत ठेके में भी फर्जी दस्तावेज लगाकर झूले और लाइटों का उपयोग किया जा रहा है।
मेले का ठेका इस बार कम में गया है और शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। ऐसे में दोनों भाइयों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने एवं मेले की अनुमति निरस्त करने की मांग की है।
इनका कहना है
हमें लगातार शिकायतें मिल नहीं थी की मेले में ठेकेदार बाहर ठेला और गुब्बारे बेचने वालों तक से वसूली कर रहा है जिसके चलते चुनाव से फ्री होने के बाद कल हम पार्षद मेले में पहुंचे और वहां जाकर देखा तो शिकायत में सही पाई गई उसके बाद एक टिक्की के ठेले वाले ने हमें शिकायत दर्ज कराई यह बात ठेकेदार को नागौर गुजरी और उसने हमारे जाने के बाद टिक्की के ठेले वाले की वीर हमीद के साथ मारपीट की इस बात की शिकायत फिजिकल थाने में भी की गई है अब पुलिस ने इस मामले में FIR नही की। इसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका सीएमओ से भी की गई है अगर कार्रवाई नहीं की तो हम मिलकर जबरन आंदोलन करेंगे
विजय शर्मा बिंदास, पार्षद वार्ड क्रमांक 20, नप शिवपुरी