SHIVPURI की बेटी कृति गोयल ने अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी में MBA डिग्री हासिल की

शिवपुरी। समाज की पुरुष-प्रधान मान्यताओं को बीते कई दशकों से महिलाओं ने चुनौती देते हुए हर क्षेत्र में स्वयं को स्थापित किया है। आज एक ऐसा ही उदाहरण शिवपुरी की बेटी कृति गोयल ने चरितार्थ करते हुए अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी में 30 देशों के विधार्थियों के साथ अपने भारत देश का प्रतिनिधित्व किया है। और कृति गोयल ने अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी से सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए डिग्री हासिल की है। शिवपुरी बेटी कृति भारत के तिरंगे झंडे के साथ 30 देशों की रैली में थी उसमें भारत को रिप्रेजेंट किया।
कृति ने अपने परिवार को और समाज को ही नहीं बल्कि समुचे शिवपुरी जिले को गौरवान्वित किया है। हम आपको बता दें कि कृति गोयल शिवपुरी के प्रतिष्ठ मेडिकल व्यवसाई मुकुंद मेडिकल एजेंसी वालों की पुत्री है। अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें यह डिग्री सौंपी गई।