PDS माफिया: सैल्समेन ने बिना बांटे ही ONLINE चढा दिया 1 लाख 88 हजार का राशन,पब्लिक से अंगूठा लगवा लिए

शिवपुरी। खबर जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान सकलपुर की है। जहां पीडीएस माफिया की कारगुजारी से पूरा गांव परेशान है। यहां पीडीएस दुकान के सेल्समैन ने बिना बाटे 1.88 लाख से ज्यादा कीमत का राशन रिकार्ड में चढ़ा दिया है। नाराज हितग्राही बुधवार को एसडीएम दफ्तर पहुंच गए। हितग्राहियों ने पूरे मामले की जांच कर सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार उचित मूल्य दुकान सकलपुर में हिताग्राहियों को अप्रैल महीने का राशन अलॉट होते हुए भी नहीं बांटा। 30 अप्रैल निकलते ही सेल्समैन ने हितग्राहियों को अंगूठे लगवा लिए, जिसमें अप्रैल व मई दोनों माह का राशन रिकार्ड में वितरित करना दर्शा दिया। जिसमें 89.82 क्विंटल गेहूं-चावल 2.67 किग्रा शक्कर और 202 किलो नमक शामिल है। हितग्राहियों को राशन नहीं मिला तो विरोध कर दिया।

संस्था संचालक व खाद्य विभाग के अफसरों ने सेल्समैन ही बदल लिया। लेकिन अभी तक किसी भी हितग्राही को राशन नहीं मिला है। ग्रामीण बुधवार को एसडीएम कार्यालय शिवपुरी पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान सकलपुर से सेल्समैन धर्मेंद्र मांझी ने हम लोगों से यह कहकर अंगूठे लगवा लिए कि अभी ऊपर से माल नहीं आया है। आप लोग अंगूठे लगा दो, जब माल आएगा तो मैं तुम लोगों को दे दूंगा। इस मामले में सैल्समेन का कहना है कि वह फूड आफिस मे 80 हजार रूपए चढा आया। अब उसका कोई कुछ नहीं कर सकता।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *