घर से कोचिंग की कहकर निकली 17 साल की छात्रा,कोचिंग पहुंची नहीं, अपहरण का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां अपने घर से कोचिंग की कहकर निकली एक 17 साल की किशोरी संदिग्ध परिस्थति में गायब हो गई। जब किशोरी देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने किशोरी तलाश करने कोचिंग पर पहुंचे। जहां पता चला कि किशोरी कोचिंग पहुंची ही नहीं। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत पिछोर थाने में की। जहां पुलिस ने किशोरी के परिजनों की शिकायत पर किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मान्या अग्रवाल पुत्री संजय अग्रवाल उम्र 17 साल निवासी पिछोर सुबह 7:30 बजे अपने घर से कोचिंग की कहकर निकली थी। कोचिंग से छुट्टी के बाद छात्रा घर नहीं पहुंची तो परिजन तलाशते हुए कोचिंग सेंटर पहुंच गए। एसडीएम लाइन में कोचिंग संचालक केपी लोधी ने बताया कि छात्रा तो कोचिंग पढ़ने नहीं आई। परिजनों ने दिन भर छात्रा को तलाशा।
सुराग नहीं लगने पर शाम को पिछोर थाने आकर सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर छात्रा को तलाशना शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि हम कई एंगल पर पड़ताल कर रहे हैं। जल्द ही हम इस मामले को सुलझा लेंगे। अभी जांच जारी है।