हेलमेट कितना जरूरी: दो बाईक हादसे,दोनों को बस ने उडाया, जिसने हेलमेट लगाया वह बच गया, जिसने नहीं लगाया उसकी मौत

शिवपुरी। जिले में प्रशासन लगातार हेलमेट लगाने को लेकर सक्ती कर रहा है। लगातार प्रशासन लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर रहा है। लोग हेलमेट तो लगा रहे है परंतु वह हेलमेंट अपनी जान के लिए नहीं बल्कि पुलिस के चालान से बचने के लिए लगा रहे है। लगभग एक माह से प्रारंभ हुए हेलमेंट अभियान के बीच ही हेलमेट नहीं लगाने से लगभग एक दर्जन लोग काल के गाल में समा गए है। परंतु उसके बाद भी लोग अपनी आदत में हेलमेंट को लाने तैयार नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण आज जिले में दो अलग अलग हादसों में देखने को मिला।
यहां हुए दो अलग-अलग हादसों में बस चालकों की लापरवाही से बाइक सवार तीन युवक घायल हुए हैं। वहीं एक युवक की मौत भी हुई है। दोनों ही हादसों में पोहरी थाना पुलिस और कोलारस थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इन दोनों हादसों में जो घटना अलग अलग है वह यह है कि दोनों ही हादसों में एक चालक के हेलमेट लगा रखा था। जबकि दूसरे ने हेलमेट नहीं लगा रहा था।
जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के कोलारस थाना क्षेत्र की है। जहां मानीपुरा कोलारस में अशोकनगर से आ रही यादव बस के चालक ने लापरवाही से बस क्रमांक एमपी 33 पी 6108 को चलाते हुए सामने से आ रहे एक बाइक चालक में जबरदस्त टक्कर मार दी। बस की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था। जिसके चलते बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कोलारस थाना पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम हाउस में रखकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा के अनुसार मृतक की पहचान बाइक की चेचिस नंबर और जेब में रखे कागजों के आधार पर की गई है। मृतक का नाम सुखदेव पुत्र मुरारी लाल धाकड़ है, जो कोलारस तहसील के किलावनी गांव का रहने वाला है।
दूसरी घटना जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से है। जहां बैराड़ कस्बे के रहने वाले विक्रम जाटव, भरोषी जाटव, मुचुअर जाटव बाइक पर सवार होकर पोहरी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भटनावर चौकी क्षेत्र के जरियाखेड़ा मोड पर तेज रफ्तार बस शर्मा बस सर्विस क्रमांक एमपी 33 पी 0458 ने पीछे से बाइक सवारों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक चालक ने हैल्मेट पहना हुआ था, इसलिए उसकी जान बच गई थी। पोहरी थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्वतंत्र शिवपुरी का पाठकों से अनुरोध है कि बाईक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए।