शिवपुरी का लाल अमर शर्मा माइनस 30 डिग्री पर सियाचीन बोर्डर पर कर रहा था ड्यूटी, शहीद

शिवपुरी। आज शिवपुरी के एक लाल ने शिवपुरी का नाम पूरे देश मे रोशन कर दिया है आज बह भले ली हमारे बीच मे नही है परंतु आज दीपावली के बाद भाईदूज पर हर किसी के आंखो में आंशू दे गए है आज शिवपुरी के लाल अमर शर्मा सियाचीन बोर्डर पर ड्यूटी करते हुए शहीद हो गए उनके शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे शिवपुरी में शोख की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार अमर शर्मा पुत्र सियाराम शर्मा उम्र 26 साल जो शिवपुरी के सिरसौद के खरई भाट थाना सरसौद के निवासी है बह सैना सैनिक के पद पर पदस्त थे उनकी ड्यूटी सियाचीन बोर्डर पर माइनस 30 डिग्री सेल्सियस पर चल रही थी वीति रात्रि उन्हे हार्टअटैक आया और बह ड्यूटी पर ही शहीद हो गए।

बताया गया है कि अमर शर्मा का जन्म खरई भाट में हुआ था। अमर के 2 भाई सतेंद्र शर्मा (24) अरुण शर्मा (22) भी हैं। अमर के पिता पेशे से किसान हैं। अमर शर्मा ने 2015 में छतरपुर सेना की भर्ती दी थी। भर्ती में अमर को आर्मी के लिए चुन लिया गया था। अमर ने जबलपुर में ट्रेनिंग की । जिसके बाद उसे पहली पोस्टिंग गुवाहाटी में मिली थी। 2 साल गुवाहाटी में रहने के बाद अमर शर्मा की पोस्टिंग लद्दाख में कर दी गई थी। तभी से अमर शर्मा लद्दाख में देश की रक्षा कर रहे थे। 2 साल पहले अमर की शादी हुई थी।

बताया गया है कि अमर के पिता सियाराम शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर को कई महीनों बाद अमर घर आने वाला था। अमर से मंगलवार को ही दिवाली के दिन फोन पर बात हुई थी। घर आने के लिए अमर काफी उत्साहित था । उसे जब भी समय मिल रहा था। 2 महीने के लिए उसे छुट्टी मिली थी। अमर की पोस्टिंग भी चेंज हो चुकी थी । छुट्टियां बिताने के बाद पठानकोट में ज्वाइन करना था।

बताया गया है कि शहीद सैनिक अमर शर्मा के ताऊ के बेटे पवन शर्मा भी आर्मी में था। जिसकी 7 साल पहले मौत हो गई थी। 2 वर्ष बाद ही अमर सेना में भर्ती हो गया। पिता का कहना है कि अमर का छोटा भाई भी आर्मी की तैयारी कर रहा है।
जानकारी प्राप्त हुई है कि अमर का पार्थिव शरीर 28 अक्टूबर को दोपहर तक शिवपुरी आएगा। अमर का अंतिम संस्कार खरई भाट में ही किया जाएगा । निधन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने अमर के घर जाकर संवेदनाएं व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *