BREAKING NEWS : संजय कुमार श्रीवास्तव के संस्पेड होने के बाद नए जिला शिक्षा अधिकारी बने अशोक कुमार श्रीवास्तव

शिवपुरी। बीते दो दिन से शिक्षा विभाग में ऑडियो बायरल होने के बाद चल रहे घमासान के बीच अब शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी का चार्ज अशोक कुमार श्रीवास्तव को सौंपा गया है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्धारा जारी आदेश के अनुसार शिवपुरी के डाईट में प्रसिपल अशोक कुमार श्रीवास्तव को शिवपुरी जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।

बताया गया है कि जिला शिक्षा अधिकारी के साथ साथ उन्हें शिवपुरी डीपीसी के छुट्टी पर होने के चलते उन्हें शिवपुरी डीपीसी का भी चार्ज सौंपा गया है। यहां बता दे कि दो दिन पहले बायरल हुए एक ऑडियो के चलते शिवपुरी डीईओ संजय कुमार ​श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबिंत कर दिया था। उसके बाद यह पद खाली हो गया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *