SHIVPURI NEWS- यह है शिवपुरी का अरमान खान: नाबालिग किशोरीयों को प्रेम के जाल में फंसाता है और फिर……..

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नवाब सहाब रोड से आ रही है। जहां आरोपी अरमान खान ने एक युवती के घर में घुसकर उसके पिता की बेहरमी से मारपीट की है। इस मामले की शिकायत किशोरी के पिता ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने उक्त आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक शहर में नाबालिग किशोरीयों को शिकार बनाकर अपने प्यार के जाल में फंसाता है और उन्हें अपने साथ भगाकर ले जाता है।

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व सिटी कोतवाली सीमा में फतेहपुर नवाब साहब रोड क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी के आरोपी ने अपने प्यार के जाल में फसा कर अरमान भगा ले गया। अरमान के मंसूबों को भांप कर बीते रोज युवती उसके चंगुल से छूट कर अपने घर वापस लौट आई।

गुरुवार रात करीब 9:30 बजे अरमान युवती के घर पहुंचा और पिता के साथ लोहे की रॉड से मारपीट कर दी। युवती के पिता का कहना है कि आरोपी उसके साथ जमकर मारपीट करता रहा। परंतु जब उसका बेटा औश्र भतीजा आए तो आरोपी उनसे कहने लगा कि अगर अपनी बेटी से मिलने से रोका तो वह पूरे परिवार को खत्म कर ​देगा।

पहले भी एक नाबालिग को बना चुका है शिकार
आरोपी अरमान खान पर पिछले वर्ष भी कोलारस थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की का अपहरण का मुकदमा लिखा गया था। गिरफ्तारी के लिए इनाम के साथ जगह जगह पर्चे भी चिपकवाए थे। विहिप के जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने आरोप लगाया कि शहर में इस तरह का गिरोह काम कर रहा है। अरमान खान निर्धारित टारगेट के साथ हिन्दू लड़कियों को प्यार के जाल में फंसा कर उनका अपहरण करता है। हाल ही में देहात थाना क्षेत्र में जिस युवती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की थी वह भी इसी तरह के गिरोह के कारण की गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *