शिवपुरी जिले में धूमधाम से मनी दीपावली,जमकर फौडे फटाके, मनमोहक रंगोलियां, कोलारस में मंदिर पर जले 2100 दीपक

शिवपुरी। जिले भर दीपावली का त्योहार आपसी सद्भाव के साथ प्रेमपूर्वक मनाया जा रहा है। जिले की जनता आज दीपावली की तैयारी जुटी रही, दिन में लोगों ने अपने घर, दुकानों ऑफिसों को सजाया, दरवाजों पर तोरन बांधे इसके साथ ही पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर, दुकान, ऑफिस के बाहर मनमोहक रंगोलियां सजाईं गई।
सांझ ढलते ही लोगों के द्वारा ऑफिस, दुकान व घरों पर धन की देवी लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना करने के सिलसिला शुरू किया। जैसे ही पूजा पाठ का दौर शुरू हुआ घर के बच्चों के द्वारा आतिशबाजी चलाने का कार्य शुरू कर दिया आतिशबाजी में बच्चों का साथ घर कर अन्य सदस्यों ने भी दिया। शाम से शुरू हुई आतिशबाजी और धमाकों की गूंज से पूरा अंचल गूंज उठा, रात्रि में आसमान सतरंगी हो उठा। कुल मिलाकर दीपावली के दिन चारों ओर सिर्फ खुशियां ही खुशियां बिखरी नजर आईं। लक्ष्मी पूजा के बाद अपने मिलने वालों और रिश्तेदारों के को पहुंचे, जहां एकदूसरे को मिठाई खिलाते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली के अवसर पर आज शहर के बाजारों में भीड़भाड़ रही। लोगों की अधिक भीड़ के चलते शहर के मुख्य बाजार कोर्ट रोड सहित अन्य चौक चौराहों और सड़कों पर दिनभर जाम के हालात बनते रहे। हालांकि पुलिस मौके पर मुस्तैद रही। आतिशबाजी का बाजार गांधी पार्क एवं हुसैन टेकरी पर सजाया गया था जहां बच्चों की भीड़ अपने परिजनों के साथ शाम तक रही। चूंकि इस बार लक्ष्मी पूजन का समय शाम से ही शुरू हो गया था। इसलिए आतिशबाजी चलने का सिलसिला भी जल्द ही शुरू कर दिया गया। अंधेरा होते ही शहर के बाजार सहित कालोनियों में रंग-बिरंगी आतिशबाजी चलना शुरू हो गई, जो देर रात तक चलती रही।
शिवपुरी शहर के साथ-साथ जिले भर के क्षेत्रों में भी दीपावली बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। कोलारस के जगतपुर हनुमान मंदिर पर 2100 दीपक एक साथ जलाए गए साथ ही कोलारस के प्राचीन धर्मशाला मंदिर पर 500 दीपक एक साथ जलाए गए इसके अतिरिक्त बदरवास, दिनारा, पिछोर, खनियांधाना, पोहरी, बैराड़, नरवर सहित आसपास के गांवों में रात को दीपावली का पर्व मनाया गया। ग्रहण के चलते इस बार गोवर्धन की पूजा एक दिन बाद बुधवार की जाएगी जिसकी तैयारियों के लिए इस दीपावली पर लोगों को भरपूर समय मिलेगा। बुधवार को गोबर से गोवर्धन पर्वत की आकृति बनाकर गोधन की पूजा की जाएगी।
अन्नकूट का सिलसिला होगा शुरू
बुधवार से गोवर्धन पूजा के साथ जिलेभर में अन्नकूट का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। शिवपुरी शहर में मुख्यतः मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, जलमंदिर स्थित पूर्ण कामेश्वरी मंदिर, बालाजी धाम, बांकडे बाबा, काली माता मंदिर, राजेश्वरी मंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर अन्नकूट का आयोजन शुरू हो जाएगा।