सरकारी डॉक्टर ने WHATSAPP पर डाल दिया BJP विरोधी VIDEO ,स्क्रीनशॉर्ट वायरल,जांच के आदेश

शिवपुरी। आज शिवपुरी के स्वास्थ्य विभाग के बने एक ग्रुप में सरकारी डॉक्टर भाजपा का विरोध करते का एक वीडियो डालकर विवादों में आ गए। डॉक्टर का यह कारनामा आचार-संहिता का उल्लंघन मान वॉट्सऐप ग्रुप का स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट मीडिया पर वायरल किये जा रहे हैं। इस मामले मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ अधिकारी डॉ पवन जैन ने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेज कार्यवाही की बात कही हैं।
जानकारी के अनुसार सीएमएचओ कार्यालय शिवपुरी में पदस्थ डॉ लालजू शाक्य ने आईडीएसपी शिवपुरी नाम के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा के विरोध में मतदान करने के लिए उकसाते का एक वीडियो डाल दिया था। इसके बाद आईडीएसपी शिवपुरी नाम के सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किसी सदस्य ने व्हाट्सएप ग्रुप ने भेजे गए वीडियो का स्क्रीनशोर्ट खींचकर लोगों तक पहुंचा दिया।
हालाकिं इस मामले में डॉ लालजू शाक्य का कहना है कि उनके स्वयं के द्वारा ये वीडियो नहीं डाला गया है। हो सकता है कि किसी ने उनके व्हाट्सएप को हैक या फिर व्हाट्सएप का क्लोन बनाकर उन्हें फ़साने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
