यह कैसा प्यार: LOVE-MARRIAGE को महीनाभर नहीं हुआ और युवक ने गटका जहर- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर गणेश कॉलोनी से आ रही है जहां एक युवक ने जहर खाकर सुसाईड करने का प्रयास किया है। युवक ने कुछ दिन पहले ही लव मैरिज कर शादी की थी। जिसके बाद दोनों पति-पत्नि में हुए विवाद ने युवक ने फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार युवक के पिता महेश कुमार धाकड़ ने बताया कि उसके मेरे बेटे शक्ति धाकड़ ने काजल कुशवाह पुत्री गोपाल कुशवाह उम्र 19 साल निवासी लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी से कोर्ट से लव मैरिज की है। और शादी के बाद से ही बेटा और उसकी पत्नी किराए के मकान में रहने लगे थे आज बहू ने फोन कर कर बताया कि बेटे ने फिनायल पी लिया है।
जब मौके पर पिता पहुंचे तो मकान मालिक ने बताया कि शाम होते-होते आपकी बहू बेटे को फोन लगाना शुरू कर देती थी जिसके कारण वह लगातार परेशान रहता था।इसी बात से तंग आकर उसने फाइनल पी लिया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार जारी है।