दर्जी की तरह पिछोर में सड़कें बुनने का काम करूंगा: सिंधिया

शिवपुरी। गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार क्षेत्र में अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। पिछली बार की अपेक्षा सिंधिया इस बार अपने अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। अब तक सिंधिया खुद को मकड़ी और हाथी बता चुके थे और अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बताया है। उन्होंने अपने आप को सड़कें बुनने वाला दर्जी बताया है।
शिवपुरी की पिछोर विधानसभा एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पिछोर का दर्जी हूं, जैसे दर्जी कुर्ते को बुनता है, वैसे ही मैं पिछोर विधानसभा सभी मंडलों में सड़कों का जाल बुनने का काम करूंगा। उन्होंने बताया कि मैंने मायापुर, पिछोर, करेरा और शिवपुरी में सड़कों को तैयार करने का काम किया है।
भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार के चुनाव प्रचार-प्रसार में अपनी खूबी गिना रहे हैं। इससे पहले सिंधिया कोलारस विधानसभा के पडोरा में आयोजित रावत समाज के सम्मेलन में खुद को सड़कों का जाल बिछाने वाली मकड़ी बता चुके हैं। वहीं कोलारस कस्बे में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए वह अपनी कही हुई बात को न भूलने वाले दिमाग वाला हाथी बता चुके हैं और अब सिंधिया ने अपने आप को दर्जी बताया है।