SHIVPURI में हिस्ट्रीशीटर बदमाश बृजमोहन को पुलिस ने 7 पेटी शराब के साथ दबौचा

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 पेटी देशी शराब और एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सिरसौद मुकेश दुबोलिया ने बताय कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम तानपुर जाटव के मौहल्ला से आरोपी बृजमोहन पुत्र पिल्लू जाटब उम्र 48 साल निवासी करमाजखुर्द के कब्जे से 7 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 340 क्वाटर कीमती 25 हजार रूपये व मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर क्रमांक एमपी 33ZC7684 कीमती 70 हजार रूपये को बरामद किया गया।
पुलिस ने कुल 95 हजार का मशरूका बरामद कर आरोपी को गिरप्तार किया और आरोपी के विरूद्ध अपराध कमांक 91/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी थाना सिरसौद का हस्ट्रीशीटर/निगरानी बदमाश है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, संतोष सिंह बैस, बाबूलाल नागर, प्रांशू जादौन, शत्रुघन सिंह, मनोज कुमार, आरक्षक विक्रम सिंह बाथम की विशेष भूमिका रही।
आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड
(1) अप०क० 47/05 धारा 323.294.506 ता०हि०,
(2) अप.क्र.29/07 धारा 399.400.402 भादवि,
(3) अप.क्र.25/27 आर्म्स एक्ट, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, थाना रन्नौद
(4) अप.क्र. 128/07 धारा 394 भादवि ईजाफा धारा 395 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट,
(5) अप.क्र. 17/07 धारा 461 भादवि, 18/07 धारा 461 भादवि,
(6) अप.क्र.30/07 धारा 379 भादवि,
(7) अप.क्र.37/07 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट, थाना पोहरी
(8) अप.क्र. 108/11 धारा 399.402 भादिव,
(9) अप.क्र. 10/15 धारा 323.294.506 ता०हि०,
(10) अप.क्र. 102/21 धारा 323.294.506,34 ता०हि०,
(11) अप.क्र.213/22 धारा 341,323.324,294.506,34 ता०हि०,
(12) अप.क्र. 91/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट